राजपुरा की निहारिका पाहवा बनी ईवा इंडिया 2018 की विजेता

Date: 03 January 2019
RAJESH DEHRA, RAJPURA
राजपुरा (राजेश डाहरा)

मिस निहारिका पाहवा ने देश भर की 27 ज़िलों की 21000 लड़कियों में ईवा इंडिया 2018 प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ले कर राजपुरा का नाम देश विदेश में ऊंचा किया।बहवालपुरी बिरादरी से ताल्लुक रखने वाली निहारिका पाहवा के बारे में पता चलने पर बहवालपुर बिरादरी महा संघ के मेम्बरों ने निहारिका पाहवा का राजपुरा पहुंचने पर स्वागत किया ।यहाँ पर बहावलपुर बिरादरी महा संघ के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट श्री शाम सुंदर वधवा जी ने निहारिका पाहवा व उसके माता पिता श्री राकेश पाहवा व श्रीमती सुषमा पाहवा को बिरादरी की तरफ से बधाई दी।उन्होंने कहा कि आज निहारिका ने राजपुरा और बहवालपुर बिरादरी के नाम ऊंचा कर दिया जिसका पुरी बहावलपुर बिरादरी को गर्व है।

दिल्ली के ताज होटल में आयोजित बीते 21 दिसम्बर 2018 को ईवा इंडिया 2018 प्रतियोगिता में पहले टॉप टैन फिर टॉप फाइव और अंत मे टॉप थ्री में से टॉप वन बन कर उभरी राजपुरा की सत्रह साल की निहारिका पाहवा ने बताया कि जब उसे ईवा इंडिया2018 की विनर घोषित किया तो मेरी खुशी का ठिकाना ही नही रहा।उन्होंने कहा कि मेरा सपना था कि सभी लोग मेरे माँ बाप को मेरे नाम से जाने और यह सब कुछ आज मेरे मां बाप के सहयोग और मेरी दादी मां के आशीर्वाद से सच हुआ है ।पत्रकारों से बात करने पर निहारिका पाहवा ने कहा कि मैं चाहती हूँ कि आज जिस मुकाम पर मैं हूं उस प्लेटफार्म पर मैं और लड़कियों को भी ला सकूं

बी ए ऑनर्स में प्रथम वर्ष की छात्रा निहारिका पाहवा ने कहा कि आज राजपुरा जो कि अब तक एक छोटा शहर जाना जाता था आपके आशीर्वाद से पूरे भारत भर में इसे पहचाना जाता है।इस मौके पर निहारिका के पिता श्री राकेश पाहवा जी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बेटी की लगन देख कर हमने इसे आगे बढ़ने का हौसला दिया ।उन्होंने बताया कि सबसे पहले निहारिका ने मेककप आर्टिस्ट का कोर्स करके इसने पंजाब लैवल पर फर्स्ट रनर अप का खिताब जीता।उसके बाद इसने ईवा इंडिया 2018 प्रतियोगिता में पंजाब की तरफ से रिप्रेजेंट किया जहां से इसने पुरे भारत भर में प्रथम स्थान हासिल किया।और यह सब निहारिका की मेहनत का फल है।

भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आइडिया पर आधारित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बेस्ड इस प्रतियोगिता में जब

फाइनल राउंड के अंत मे पूछे गए सवाल मेंजब निहारिका पाहवा से पूछा गया कि अगर उसे भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तीन घंटे बिताने का मौका मिले तो वह क्या करेगी के जवाब में निहारिका ने बताया कि वह पहले तो प्रधानमंत्री के साथ सेकड़ो सेल्फी लेगी और उन्हें स्लम एरिया में ले जाएगी जहां पर उनकी सरकार चाहे पहुंच कर काम कर रही है पर कई इलाके अभी भी ऐसे है जहां पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नही है मैं वहां पर उन सभी को सुविधाएं देने के लिये प्रधान मंत्री जी को निवेदन करूँगी।

ईस मोके पर राजपुरा के श्यामसुंदर वधवा,,महिंदर अरोड़ा, रवि आहूजा,नरेश मक्कड़,महिंदर बब्बर,अमित आर्या, अशोक अरोड़ा, मनीष बतरा, राजेश डाहरा,पी डी पाहुजा,भगवान दास सेठी,राधा किशन,सुदेश तनेजा प्रिंस तनेजा आदि मौजूद थे।

Latest News

Website Development Comapny in Ludhiana

Contact for Website Development, Online Shopping Portal, News Portal, Dynamic Website

Mobile: 9814790299

Get Your Domain Name

Domain Name, Email Hosting, VPS, SSL Certificate

Visit: www.arashinfo.com