अलग- अलग दुर्घटनाओं में राजपुरा में 9 लोगों की मौत,29 घायल

Date: 27 July 2019
RAJESH DEHRA, RAJPURA
राजपुरा :27 जुलाई (राजेश डाहरा)

आज राजपुरा में तीन अलग अलग दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए ।

आज तड़के 3:30 बजे राजपुरा सरहिंद रोड पर नोँ गजा पीर के पास जी टी रोड पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से किसी अनजान वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी ट्राली में 28 लोग सवार थे और ये ट्रेक्टर ट्राली वाले यू पी के मुजफ्फरनगर से होशियारपुर जा रहे थे । टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली सवार लोगो मे से तीन लोग सुनील (30)मोनू(22)और एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई बाकी घायलों को राजपुरा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।जिसमे से चार लोगों को गंभीर चोट की वजह से चंडीगड़ के सरकारीे अस्पताल सेक्टर 32 में रैफर कर दिया गया जहाँ पर उनमें से एक मरीज जुनैद (32) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

घायलों के रिश्तेदारों को सूचित कर दिया गया है।सिविल अस्पताल राजपुरा में भर्ती घायल रामकिशन,गुलाब सिंह ,मांगा, हरिंदर ,विकास ने बताया कि वह सभी लोग मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के आसपास के गांव से लक्कड़ी काटने (दिहाड़ी करने ) के लिए ट्रैक्टर ट्राली से होशियारपुर जा रहे थे जब सुबह साढ़े तीन बजे के करीब किसी अनजान वाहन ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्राली पलट कर साथ मे खदानों में गिर गई।थाना बसंतपुरा के इंचार्ज स्वर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही घायलों को राजपुरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर के अगली कार्रवाई शुरू कर दी है

दूसरी घटना राजपुरा में जी टी रोड नलास गेट के पास सिमरन ढाबे के पास की है जहां एक मोटरसाइकिल सवार माँ बेटा को पंजाब रोडवेज की बस ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार गुरजंट सिंह (25) की मौके पर ही मौत हो गई और गुरजंट सिंह की माता जसबीर कौर को राजपुरा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जसबीर कौर की हालत ज्यादा खराब होने से उन्हें चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल 32 में दाखिल कराया गया जहाँ पर इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

एक अन्य घटना में मानसा से चंडीगढ़ जा रही एक प्राइवेट एम्बुलेंस की राजपुरा के प्राइम सिनेमा के सामने एक अनजान वाहन के टकराने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ।मृतको की पहचान हरजीत सिंह(50) और उनकी पत्नी परमजीत (45) और उनके लड़का जसबीर सिंह(17) बताई गई।हरजीत के दूसरे बेटे को राजपुरा में भर्ती कराया गया है।

Latest News

Website Development Comapny in Ludhiana

Contact for Website Development, Online Shopping Portal, News Portal, Dynamic Website

Mobile: 9814790299

Get Your Domain Name

Domain Name, Email Hosting, VPS, SSL Certificate

Visit: www.arashinfo.com