बेसहारा पशुओं की समस्या नहीं हुई हल, भूख हड़ताल जारी

Date: 19 December 2019
MAHESH JINDAL, DHURI
धूरी,18 दिसंबर (महेश जिंदल) बेसहारा पशुओं के हल के लिए नगर कौंसिल के गेट समक्ष सांझा समाज कल्याण मोर्चा द्वारा शुरू की गई भूख हड़ताल 7वें दिन में शामिल हो र्गइ है। आज की भूख हड़ताल पर कुल हिद किसान सभा के जनरल सचिव मेजर सिंह, अमरीक सिंह कांझला, बाबू सिंह पेधनी, मोर्चे के कनवीनर डा. अनवर भसौड़, क्षत्री सभा के राजिदरपाल महिता, इंद्रजीत सिंह, काला पेधनी, गोबिद सिंह, दरबारा सिंह, नछत्तर सिंह बैठे। मेजर सिंह ने कहा कि गांव व शहरों में बड़ी संख्या में घूम रहे बेसहारा पशु सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं। किसान अपनी फसल की रक्षा के लिए रात के समय पहरा देने को मजबूर हैं। लेकिन सरकार द्वारा इस समस्या को हल करने की बजाय बेवजह के ब्यान दिए जा रहे हैं। कनवीनर अनवर भसौड़ ने कहा कि मुद्दे संबंधी एसडीएम धूरी से कल की गई बैठक बेनतीजा रही। इसलिए जब तक उनकी समस्या का हल नहीं किया जाएगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

Latest News

Website Development Comapny in Ludhiana

Contact for Website Development, Online Shopping Portal, News Portal, Dynamic Website

Mobile: 9814790299

Get Your Domain Name

Domain Name, Email Hosting, VPS, SSL Certificate

Visit: www.arashinfo.com