कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा किये जा रहे विकास कार्य बर्दाश्त नहीं हो रहे---परनीत कौर

कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा किये जा रहे  विकास कार्य बर्दाश्त नहीं हो रहे---परनीत कौर
राजपुरा, (राजेश डाहरा ): लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी नेताओं तथा वर्करों की एक विशेष बैठक का हलका विधायक हरदयाल सिंह कंबोज द्वारा आयोजन किया गया lजिसमें मुख्य तौर पर पूर्व विदेश मंत्री महारानी परनीत कौर शामिल हुई l जिनका यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया l इस अवसर पर विधायक कंबोज ने हलके के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले से और ज्यादा मजबूत हुई है ।इस अवसर पर सभी कांग्रेसी नेताओं ने हाजिरी लगा कर अपने विचार रखे।महारानी परनीत कौर ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में विकास कामों की आंधी चल रही है । जो की विपक्ष सरकार को बर्दाश्त नहीं हो रही है ।इस मौके हल्का विधायक कंबोज ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावो में महारानी परनीत कौर को भारी मतों के साथ राजपुरा हल्के से जिता कर भेजा जाएगा। इस अवसर पर मार्केट कमेटी राजपुरा के पूर्व चेयरमैन करतार सिंह संधू अपने साथियों सहित भाजपा को अलविदा कहकर महारानी परनीत कौर की उपस्थिति में विधायक हरदयाल सिंह कंबोज की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। इस अवसर पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए महारानी परनीत कौर ने बताया कि राजपुरा के विधायक हरदयाल सिंह कंबोज द्वारा बहुत बड़े स्तर पर राजपुरा का विकास करवाया जा रहा है । इस बात का सबूत बैठक में उपस्थित लोगों के हुजूम द्वारा लगता है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद यहां पर विकास कार्यों की गति और तेज कर दी जाएगी। उन्होंने ने पूर्व की अकाली-भाजपा सरकार पर बरसते हुए कहा कि खुद तो उन्होंने हल्के में कोई विकास कार्य किया नहीं है लेकिन जो विकास कार्य कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार द्वारा किया जा रहा है उनसे यह बर्दाश्त नहीं हो रहा lइस अवसर पर श्रीमती गुरमीत कौर कंबोज, पीपीसीसी सदस्य निर्भय सिंह मिल्टी कंबोज, नगर काउंसिल के अध्यक्ष नरेंद्र शास्त्री , भूपेंद्र सैनी, कांग्रेसी नेता जगदीश कुमार जग्गा,बलदेव सिंह गद्दोंमाजरा, चरणजीत कपूर के अलावा काफी संख्या में कांग्रेस पार्टी के वर्कर उपस्थित थे l

Posted By: RAJESH DEHRA