नैशनल इन्नोवेशन साईस कन्कलेव में सी. एम. पब्लिक स्कूल ने लिया प्रथम स्थान

नैशनल इन्नोवेशन साईस कन्कलेव में सी. एम. पब्लिक स्कूल  ने लिया प्रथम स्थान
राजपुरा (राजेश डाहरा)चण्डीगढ़ यूनिवर्सटी एवं डिपार्टमैंट ऑफ साइंस एंड टैक्नोलोजी भारत सरकार द्वारा आयोजित डा. अब्दुल कलाम नैशनल इन्नोवेशन साईंस कनक्लेव में सी. एम.पब्लिक स्कूल जंडोली रोड़, राजपुरा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राजपुरा शहर का नाम ऊंचा किया ।इस मौके पर सी. एम.पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती उषा चोपड़ा बताया कि मैडम प्रियंका चावला ओर मनप्रीत कौर की अगुवाई में पटियाला में आयोजित नैशनल इन्नोवेशन साईस कन्कलेव में सी. एम. पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने विशाल राष्ट्रीय नवीन विज्ञान की खोज मुकाबले में भाग लेकर अपने-अपने साईंस प्रोजैक्टस प्रदर्शित कर के इस मुकाबले में शानदार प्रथम स्थान हासिल किया और इस मुकाबले में जीतने पर 20 हज़ार रू की राशि पुरस्कार के रूप में जीती। इस कनक्लेव में दो दर्जन से अधिक स्कूलों ने भाग लिया ।इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर श्री धर्मपाल वर्मा व प्रिंसिपल उषा चोपड़ा ने स्कूल टीचर और विद्यार्थियों को इस जीत पर बधाई दी।

Posted By: RAJESH DEHRA