बीजेपी अकाली गठजोड़ को चुनावों को लेकर तालमेल कमेटी बनाने के निर्देश

बीजेपी अकाली गठजोड़ को चुनावों को लेकर तालमेल कमेटी बनाने के निर्देश
राजपुरा (राजेश डाहरा) अकाली भाजपा की तरफ एक विशेष मीटिंग की गई जिस में भाजपा अकाली गठजोड़ की तरफ से हर जिले की एक तालमेल कमेटी का गठन किये जाने के निर्देश दिए गए। जिसमे भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष शवेत मलिक के दिशा निर्देशों के अनुसार लोकसभा चुनावों के लिए अकाली-भाजपा तालमेल कमेटी के गठन को लेकर भाजपा जिला पटियाला उत्तरी देहाती के अध्यक्ष राजपुरा के नरेंद्र नागपाल द्वारा भाजपा तालमेल कमेटी के सदस्यों का गठन किया गया । जिसमें भाजपा जिला पटियाला उत्तरी से नरेंद्र नागपाल, डॉक्टर नंदलाल शर्मा,तरुण खुराना राजकुमार राय, विधानसभा राजपुरा से ओम जी शर्मा, एडवोकेट किशन सिंह, संजीव मित्तल, संदीप जिंदल, प्रवीण छाबड़ा तथा संजय बग्गा और विधानसभा घन्नौर से उमेश पांडे ,मनीष शर्मा तेपला ,रघुवीर गोपालपुर ,राजेंद्र निरंकारी तथा विधानसभा सनौर से भारत गोयल, रामेश्वर शर्मा ,श्रीमती निशा ऋषि, सुखविंदर सिंह बहादुरगढ़ तथा राजेंद्र सिंह नियुक्त किए गए हैं । यह जानकारी भाजपा जिला पटियाला के प्रेस सचिव रिंकू चौधरी द्वारा प्रेस को दी गई।

Posted By: RAJESH DEHRA