स. हरजीत सिंह ग्र्रेवाल ने किया आधुनिक वृद्धाश्रम का दौरा
- राष्ट्रीय
- 24 Oct,2018
राजपुरा,24 अक्तूबर (राजेश डैहरा) भाजपा अकाली दल के राजपुरा प्रभारी स हरजीत सिंह ग्र्रेवाल ने स्वर्गधाम मैनेजमैंट कमेटी राजपुरा की ओर से बनाये गये आधुनिक सुविधायें वाले वृद्धाश्रम का साथीयों सहित दौरा किया ओर बजुर्र्गो से मिल कर उनका हाल जानने के साथ बजुर्गो की दी जाने वाले सुविधाओं के लिये मैनेजमैट कमेटी की प्रशंसा की। इस मौक पर मैनेजमैंट कमेटी की ओर से स ग्रेवाल को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर ग्रेवाल ने कहा कि मै कई शहरों में बने वृद्धाश्रम में गया हूं पर इतना बढा, साफ सुथरा आधुनिक सुविधाओं वाला वृद्धाश्रम मैंने कभी नहीं देखा। मैनेजमैंट कमेटीे वृद्धाश्रम में रहने वाले बजुृर्गो की जो सेवा कर रही है ओर उन्हे सुविधायें उपलब्ध करवा रही है उसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है। उन्होने मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान श्री ओपी अरोडा की ओर से जरूरी अन्य सुविधायें देने के लिये केंद्र सरकार से सहयोग दिलाने की मांग करने पर स ग्रेवाल ने उन्हे विशवास दिलाया कि आप हमें लिखित तौर पर बताओं कि आप को किस किस चीज के लिये फंड की जरूरत है मैं आप को जल्द से 'जल्द सरकार से लेकर दूंगा। उन्होने पंजाब भाजपा प्रधान शवेत मलिक जो राज्य सभा सदस्य से भी वृद्धाश्रम के लिये फंड लेकर देने सहित हर प्रकार का सहयोग देने का भरोसा दिया। इस अवसर पर स ग्रेवाल व उनके साथ आये सभी नेताओं का मैनेजमैंट कमेटी की ओर से धन्यवाद किया गया।इस मौके पर नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान प्रवीण छाबडा, , हैपी पिलखनी, अशोक प्रेमी, सुरिंदर मुखी, जगदीश बुद्धिराजा, प्रभ दियाल पहुजा, रवि बंसल, ओम प्रकाश पाशी ,मोहन लाल मक्कड, रमेश रावल, कशमीरा सिंह, रछपाल सिंह खलौर, जस्सी, नथू राम सहित अन्य मौजूद थे।
Posted By: RAJESH DEHRA