एपी पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए लगाया गया मुफ्त में एक्यूप्रेशर से इलाज का कैंप

राजपुरा,(राजेश डाहरा ): आज यहाँ के एपी पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए मुफ्त में पहला एक्यूप्रेशर इलाज का कैंप लगाया। जिसमें नेक्स्ट जन उम्मीद इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के रंजीत सिंह मुंड ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर एक्यूप्रेशर पद्धति से बच्चों और उनके माता पिता का चेकअप किया। इस कैंप के दौरान लगभग ढाई सौ बच्चों का तथा उनके माता-पिता का चेकअप किया गया। इस कैंप में मुख्य मेहमान के तौर पर स्थानक वरदानी भवन ब्रम्हाकुमारी आश्रम से केलाश दीदी ने पहुंचकर कैंप की शुरुआत की । इस अवसर पर स्कूल प्रबंधकों द्वारा मुख्य मेहमान कैलाश दीदी तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों को फूलों के बुके तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए डॉक्टर रंजीत सिंह ने बताया कि एक्यूप्रेशर ऐसी पद्धति है जिससे हम किसी नुकीली चीज से अपने हाथों पैरों के प्वाइंटओं को थोड़ी हद तक दबाकर किसी भी बीमारी का इलाज कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शुगर ,हाई बीपी ,पैरालाइसिस ,पोलियो तथा इस तरह की कई अन्य बीमारियों का इलाज सफलतापूर्वक अब तक कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इससे सर्वाइकल ,डिस्क , कमजोर आंखे, किडनी तथा घुटनों के दर्द को भी ठीक कर सकते हैं।इस मौके पर ए पी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती किरण सिंधी ने बताया कि यह उनका पहला एक्यूप्रेशर चेकअप कैंप है जिसमें स्कूल के सभी बच्चों का चेकअप किया जाएगा स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती चंचल जटाना ने बताया कि स्कूल में पहले भी कई तरह के एक्टिविटी प्रोग्राम होते रहते हैं परन्तु बच्चों के लिए एक्यूप्रेशर चेकअप कैंप पहली बार लगाया क्या है । इस कैंप में स्टेज संचालन कमल वर्मा द्वारा बखूबी किया गया।इस मौके पर एपी पब्लिक स्कूल के फाउंडर स्वर्गीय श्री आत्म प्रकाश जटाना की धर्मपत्नी श्रीमती गंगा देवी और उनके सपुत्र श्री अनिल जटाना के इलावा स्कूल का स्टाफ तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Posted By: RAJESH DEHRA