केंद्र और पंजाब सरकार व्यापारियों के बारे में सोचें-चुरंजी लाल शर्मा
- राष्ट्रीय
- 05 Sep,2020
राजपुरा ,5 सितंबर (राजेश डाहरा)शिव सेना राष्ट्रीय पंजाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुरंजी लाल शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि पंजाब सरकार को दुकानदार लोगों के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि लगातार दुकानदार भाई मंदी की मार झेल रहे हैं और पहले भी दुकानदार इतने दुखी और परेशान है कि और सरकार की तरफ से कोरोना महामारी के नाम पर शनिवार और रविवार को अपना कारोबार बंद करके दुकानदारों को भुखमरी का आलम कर दिया है। सरकार ने इस फैसले से केवल ही केवल अपनी नाकामियों को ही उजागर किया है और दूसरी तरफ केंद्र की सरकार लगातार अपनी नाकामिया दिखाते हुए जनता को मारने में लगी है। देश के प्रधानमंत्री जी मंदी की मार को झेल रहे व्यापारियों के लिए कोई भी नई नीतियां तैयार नहीं कर रहे और अभी तक कोरोनाे लिए कोई भी दवाई नहीं बनाई गई क्योंकि पहले तो नोट बंदी ने ही देश में व्यापार को बर्बाद करके रख दिया था अब फिर यह कोरोना जैसी नामुराद बीमारी में भी व्यापारियों को मारने के लिए जैसे कोई संकल्प लिया हो और सरकार ने तो जिस तरह से नीतियां बनाई है उसे तो कोई व्यापारी ही खुश नहीं है इसलिए हम सरकार से जोरदार मांग करते हैं कि शनिवार को बंद ना किया जाए और अगर बंद करनी है तो इन शराब के ठेकों को बंद करो जोकि शनिवार और रविवार को भी खुले रहते हैं ।क्या ये जरूरी सामान में आती है क्या इनसे महामारी नहीं फैलती इसलिए प्रशासन और सरकारें व्यापारियों के हित में ध्यान दे ।
Posted By: RAJESH DEHRA