अंगीठी के धुए से दम घुटने से दो लोगों की मौत, दो की हालत नाजुक

राजपुरा: 30 दिसम्बर(राजेश डाहरा)यहां के पुरानी कचहरी के नजदीक पी एन बी बैंक के पीछे एक किराए के मकान में रहने वाले मोहम्मद फरीद और उसके साले के लड़के की अंगीठी के धुएं से दम घुटने से मौत हो गई और मोहम्मद फरीद के दोनों बच्चो की हालत नाजुक बनी हुई है मकान मालिक से मिली जानकारी अनुसार पुरानी कचहरी के नजदीक उनके घर किराए के कमरे में रहने वाले मोहम्मद फरीद अपने दो बच्चों सोनू (25)और मोहसिन( 15) और अपने साले के बेटे शाबाद (18)के साथ रहता था ।जिसमे दूसरे किराएदार ने सुबह 7:30 बजे मोहम्मद फरीद को उठाने के लिए दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद था दुसरे पड़ोसी ने मुझे आकर कहा कि दरवाजा खोलो साथ वाले कमरे में रहने वाले को अस्पताल लेकर जाना है क्योंकि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है । जब हमने किराएदार के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ कर देखा तो मोहम्मद फरीद और शादाब बेसुध पड़े थे और दोनों बच्चे जोर से सांस ले रहे थे।मकान मालिक ने बताया कि मोहम्मद फरीद ने पहले घर के बाहर रात को तंदूर जलाया फिर उस तंदूर को घर के अंदर कमरे में रख कर सो गए । उन्होंने बताया कि किरायेदार ने बहुत अधिक ठंड की वजह से कमरे के अंदर चारों तरफ से खिड़कियां दरवाजे सब बंद कर रखे थे और उसमें क्रॉसिंग की कोई जगह नहीं थी जिस वजह से कमरे के अंदर तंदूर का धुआं इकठ्ठा हो गया । जिस कारण उनकी मौत हो गई और उनके दो बच्चे जो कि बहुत ही तीव्र गति से सांस ले रहे थे उन्हों यहां के एक प्राइवेट अस्पताल में लाया गया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और मोहम्मद फरीद और शादाब को यहां के सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Posted By: RAJESH DEHRA