भगवान वाल्मीकि जी के प्रगट दिवस पर बच्चों का किया सम्मान
- राष्ट्रीय
- 25 Oct,2018
  
      राजपुरा :25 अक्टूबर( राजेश डैहरा )भगवान वाल्मीकि महाराज जी के पावन प्रगट दिवस के उपलक्ष में  पुराना राजपुरा के श्री राजिंदर कुमार जी ,मास्टर राजकुमार जी,श्री दर्शन लाल जी,एडवोकेट संजय कुमार औऱ सरदार विक्रमजीत सिंह जी की सांझी अगुवाई में गांधी कालोनी वाल्मिकी मंदिर में वाल्मीकि समाज के बच्चों को सम्मानित किया ।जहां पर इन छोटे बच्चों ने गायन प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।इस मौके पर मास्टर  श्री  राजकुमार जी ने बच्चों को शिक्षा के महत्व   के बारे में बताया कि क्यो शिक्षा आज सभी के लिए जरूरी है इस मौके पर श्री राजिंदर कुमार जी ने भी बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए शुभ कामनाएं दी ।अंत मे सभी बच्चों के लिए लंगर की वयवस्था भी की गई ।
  
                        
            
                          Posted By:
 RAJESH DEHRA
                    RAJESH DEHRA
                  
                
              