कल प्रीत साहित्य सदन द्वारा आयोजित एक सादगी भरे कार्यक्रम में सीमा भाटिया के पहले काव्य संग्रह मन की देहरी से का विमोचन हुआ।यह पुस्तक नारी मन से जुड़ी संवेदनाओं के साथ साथ आसपास के परिवेश की विसंगतियों को भी रेखांकित करती है।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगढ़िया गर्ल्स कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ नरिंदर कौर संधू जी ने की।जयपुर से अरुण धर्मावत जी और उनकी पत्नी संध्या जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।मनोज प्रीत जी द्वारा स्थापित प्रीत साहित्य सदन के प्रांगण में हुए इस कार्यक्रम में जैन कॉलेज की श्रीमती नीलम जी ने पुस्तक पर प्रपत्र पढ़ा।आर्य कॉलेज नवांशहर के प्राचार्य संजीव डावर जी के कुशल मंच संचालन के अंतर्गत श्री विश्वामित्र भंडारी जी की पुस्तक विश्व साक्षी का विमोचन और काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया था।कुल मिलाकर यह एक शानदार आयोजन रहा।