सड़क हादसे में दो गंभीर,एक की मौत
- राष्ट्रीय
- 01 Mar,2019
  
      धूरी,28 फरवरी (महेश) स्थानीय पुरानी गैस एजेंसी के नजदीक मालेरकोटला-संगरूर रोड़ पर एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। लुधियाना से संगरूर की तरफ जा रहा कैंटर सामने से आ रहे ट्रक से टकराने के बाद नजदीक ही स्थित एक खाली प्लॉट में जा घुसा। हादसे में कैंटर चालक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी व ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने शाम लाल निवासी शेखुपूरा टोहाणा की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक सहायता देने उपरांत संगरूर रेफर कर दिया, जबकि दूसरे घायल गुरदेव सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी खन्ना अस्पताल में इलाज अधीन है। हादसे में मृतक कैंटर ड्राइवर की पहचान परमजीत सिंह निवासी शेखूपुरा टोहाणा के तौर पर हुई है। जब इस संबंधी सिटी पुलिस के सहायक थानेदार मलकीत सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
  
                        
            
                          Posted By:
 MAHESH JINDAL
                    MAHESH JINDAL
                  
                
              