मसीतां गांव के राजकीय उच्च विद्यालय को किया अपग्रेड, उद्योग व वाणिज्य मंत्री ने किया उदघाटन।

Date: 13 July 2019
GURJANT SINGH, BATHINDA
डबवाली, 13 जुलाई (गुरजंट सिंह नथेहा)- गांव मसीता के राजकीय उच्च विद्यालय को अपग्रेड करके वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनाया गया। इस अवसर पर उद्योग व वाणिज्य, उद्योगिक एवम पर्यावरण विकास मंत्री माननीय विपुल गोयल ने पौधारोपण करके स्कूल को अपग्रेड करने की औपचारिक रस्म पूरी की।

इस अवसर पर विपुल गोयल ने विद्यार्थियों, स्कूल स्टाफ एवं गॉंव वासियों को स्कूल अपग्रेड करने की बधाई देते हुए कहा कि इससे पहले बच्चियों को दसवीं पास करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए गांव से 10-12 किलोमीटर दूर मंडी डबवाली जाना पड़ता था जिसके कारण बहुत सी बच्चियों को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देनी पढ़ती थी। परंतु हरियाणा सरकार द्वारा गांव की बच्चियों को अब इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और साथ ही साथ आस-पास के गांव की बच्चियों के लिए भी यहां शिक्षा प्राप्त करना आसान होगा। इस अवसर पर शहीद बाबा जीवन सिंह जी वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों की ओर से श्री विपुल गोयल, आदित्य देवीलाल, सरपंच खुशकरण सिंह, मुख्याध्यापक दिलबाग सिंह विर्क को सम्मानित किया गया। इस मौके स्कूल की बच्चियों द्वारा मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागतम किया गया। इस मौके पर खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूल के बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शहीद बाबा जीवन सिंह जी वेलफेयर सोसायटी मसीता के सचिव मनजीत सिंह गिल, भोला सिंह, हरमेल सिंह, रणजीत सिंह, जसवंत सिंह मास्टर, मनदीप सिंह, गुरसेवक सिंह, प्रकाश सिंह, प्रीतम सिंह, सन्दीप सिंह, लखवीर सिंह, बादल व संस्था के समस्त मेंबर, स्कूल स्टाफ तथा गांव के लोग उपस्थित थे।

Latest News

Website Development Comapny in Ludhiana

Contact for Website Development, Online Shopping Portal, News Portal, Dynamic Website

Mobile: 9814790299

Get Your Domain Name

Domain Name, Email Hosting, VPS, SSL Certificate

Visit: www.arashinfo.com