गांधी जयंती मौके गांव जगमालवाली में निकाली स्वच्छता रैली।

Date: 02 October 2019
GURJANT SINGH, BATHINDA
तलवंडी साबो, 2 अक्तूबर (गुरजंट सिंह नथेहा)- आज राजकीय उच्च विद्यालय जगमालवाली में विभागीय आदेशों की अनुपालना में गांधी जयंती दिवस पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विशेष दिवस मनाया गया। जिसमें सर्व प्रथम बच्चों में स्वच्छता पर श्लोगन मुकाबले करवाये गए तथा गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई।

स्कूल प्रांगण में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।बाद में एक आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने लघु नाटिका 'बेबे राम भजनी' का मंचन किया। यह नाटक समाजिक बुराइयों अंधविश्वास, नशा, घरेलू हिंसा आदि पर आधारित था।बच्चों ने कम समय मे बढ़िया पेशकारी की।

कृष्ण कुमार पिलानिया ने बच्चों को नकद राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की। स्कूल मुख्य अध्यापक कृष्ण कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी जी के जीवन, सिद्धांतों के बारे में बताते हुए कहा कि गांधी के अहिंसा वादी सिद्धांत को पूरी दुनियां कायल है व भारत मे छुआ-छूत व जाति व्यवस्था पर गम्भीर कार्य किये तथा स्वच्छता के महत्व पर जानकारी प्रदान की गई। अजायब सिंह ने मंच संचालन किया इस अवसर पर राजकुमार,हरदीप सिंह, योगेश कुमार, सकल सिंगला, सतीश कुमार, बाबू सिंह, सुखपाल कौर आदि शामिल थे। बच्चों को इस मौके पर देशी घी का विशेष हलवा तैयार करके खिलाया गया।

Latest News

Website Development Comapny in Ludhiana

Contact for Website Development, Online Shopping Portal, News Portal, Dynamic Website

Mobile: 9814790299

Get Your Domain Name

Domain Name, Email Hosting, VPS, SSL Certificate

Visit: www.arashinfo.com