संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिवस के उपलक्ष में किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Date: 20 February 2020
RAJESH DEHRA, RAJPURA
राजपुरा, (राजेश डाहरा): संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिवस के उपलक्ष में द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन यहां के संत निरंकारी भवन राजपुरा में जोनल इंचार्ज पटियाला व राजपुरा के संयोजक राधेश्याम जी की देखरेख में लगाया गया।

इस कैंप में सरकारी एपी जैन अस्पताल राजपुरा की ब्लड बैंक की टीम द्वारा 88 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया । इस मौके पर श्री राधे श्याम जी ने बताया कि सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने नारा दिया था की रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों  में बहना चाहिए जिस के तहत इस रक्तदान शिविर में निरंकारी सेवादल के महापुरुषों तथा बहनों सहित अन्य लोगों द्वारा बहुत ही उत्साह पूर्वक रक्तदान करके सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का आशीर्वाद लिया गया। इस रक्तदान शिविर में निष्काम मेडिकल हेल्पलाइन की अध्यक्षा सुषमा अरोड़ा तथा उनकी टीम द्वारा रक्तदानयो के स्वास्थ्य की जांच की गई। रक्तदानयों को फूलों के हार डालकर प्रशंसा पत्र तथा सर्टिफिकेट देकर प्रबंधकों द्वारा सम्मानित किया गया। रक्तदानयो के लिए प्रबंधकों द्वारा रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था भी बहुत अच्छी की गई थी। इस रक्तदान शिविर के समापन पर जोनल इंचार्ज पटियाला व संयोजक राजपुरा राधेश्याम जी द्वारा मुख्य मेहमान, गणमान्य व्यक्तियों तथा रक्तदानयो का धन्यवाद किया गया।

श्री राधेशयाम जी ने बताया कि हर साल की तरह सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिवस 23 फरवरी को संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा पूरे विश्व में सफाई अभियान चलाकर मनाया जाता रहा है ।इस बार भी राजपुरा में भी 23 फ़रवरी को सुबह 6:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक राजपुरा के वृद्ध आश्रम, आईटीआई रोड, रोटरी क्लब रोड सहित कई जगहों पर मिशन के सेवादारों तथा संगत द्वारा सफाई की जाएगी।

Latest News

Website Development Comapny in Ludhiana

Contact for Website Development, Online Shopping Portal, News Portal, Dynamic Website

Mobile: 9814790299

Get Your Domain Name

Domain Name, Email Hosting, VPS, SSL Certificate

Visit: www.arashinfo.com