पांच साल में नौ राज्यों में एटीएम ठगी की 1500 वारदातों को अंजम देने वाले गिरोह के सात आरोपित काबू

संगरूर,10 अक्टूबर (सपना रानी) नौ राज्यों में भोले-भाले लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर या एटीएम के क्लोन तैयार कर चंद मिनटों में खाते से लाखों रुपये निकलवाने की पिछले 5 वर्ष दौरान 1500 से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सात सदस्यों को संगरूर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम सहित साइबर क्राइम की टीम ने पांच वर्ष से विभिन्न राज्यों में सरगर्म इस गिरोह को पकड़ने में अहम भूमिका अदा की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों व मोबाइल फोन की लोकेशन के माध्यम से इन तक पहुंचने में सफलता हासिल की। भवानीगढ़ के समीप किसी एटीएम को लूटने की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते समय पुलिस ने इन्हें काबू किया। पकड़े गए गिरोह के साथ सदस्यों के अलावा इनके छह साथी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। जिला संगरूर में भी 30 से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात गिरोह ने कबूल की है। पुलिस के पास एटीएम ठगी की 47 शिकायतें दर्ज हैं। मामले संबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग ने बताया कि एटीएम कार्ड धारकों से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। दर्ज मामलों की कड़ी पड़ताल व जांच के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों व मोबाइल फोन के टॉवर लोकेशन के माध्यम से इस गिरोह को दबोच लिया। पुलिस ने राज कुमार उर्फ राजू, बबलू उर्फ बल्लू, प्रवीण निवासी सिद्धू फार्म मुरथली पहेवा जिला कुरुक्षेत्र, राजेश कुमार लाला निवासी गली नंबर-3 कैलाश धाम पहेवा जिला कुरुक्षेत्र, दिनेश कुमार निवासी वार्ड नंबर-2, नजदीकी बाल्मीकि मंदिर भिवानी खेड़ा जिला भिवानी, बिट्टू निवासी सिरटा रोड बाईपास कैथल, रणधीर उर्फ धीरा निवासी कमांड पट्टी जिला कैथल को गिरफ्तार किया। जबकि इनके छह साथी बिट्टू निवासी मुरथली पहेवा जिला कुरुक्षेत्र, बलिदर सिंह, राजेश उर्फ रीको, रिकू, संजय निवासी सिद्धू फार्म मुरथली पहेवा जिला कुरुक्षेत्र, संजय निवासी हाजमपुर भिवानी खेड़ा अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। विभिन्न बैंकों के 64 एटीएम व स्कीमिग डिवाइस बरामद की क्त गिरोह के सदस्यों से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के 64 एटीएम कार्ड, एक स्कीमिग डिवाइस बराद किया। साथ ही 4.54 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है। इनकी ओर से की गई 1500 से अधिक वारदातों में करीब 60 लाख से अधिक उड़ाए जाने का अनुमान पुलिस द्वारा लगाया जा रहा है। जांच व बैंक खातों को जांचने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। गिरफ्तार किए गए सात व्यक्तियों में से राज कुमार उर्फ राजू, बबलू कुमार, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार को विभिन्न थाने की पुलिस द्वारा भगोड़ा करार दिया जा चुका है।