महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद (MGNCRE) के दिशा निर्देश तहत जी पी सी द्धारा हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन
- National
- 14 Aug,2022
गोबिंदगढ़,महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद (MGNCRE) शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के तहत, गोबिंदगढ़ पब्लिक कॉलेज,अलौर (खन्ना)ने13-15 अगस्त,2022 को आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए हर घर तिरंगा विषय पर सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया।आजादी का अमृत महोत्सव आजादी के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को जानने और मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है।इस मौके पर जीपीसी की ओर से सेल्फी विद तिरंगा, जागरूकता व्याख्यान और तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।प्रिंसिपल डॉ. नीना सेठ पजनी ने कहा कि अमृत महोत्सव का अर्थ है भव्य उत्सव का अमृत जो ब्रिटिश राज से भारत की आजादी के 75 साल का प्रतीक है।यह विषय हमारी मातृभूमि के भाग्य को आकार देने के हमारे सामूहिक संकल्प और दृढ़ संकल्प पर केंद्रित है।2047 की यात्रा के लिए हममें से प्रत्येक को उठकर व्यक्तियों, समूहों,नागरिक समाज, शासन संस्थानों आदि के रूप में अपनी भूमिका निभाने की आवश्यकता है,प्रिंसिपल डॉ नीना सेठ पजनी ने कॉलेज नोडल अधिकारी एम.जी.एन.सी.आर.ई प्रो.राजेश कुमार और एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मनदीप सिंह और प्रो.बंगेरा रूपिंदर कौर और एनसीसी लेफ्टिनेंट डॉ. तजिंदर सिंह के प्रयासों की सराहना की। प्रो.कुमार ने कहा कि यह स्वतंत्रता योद्धाओं से प्रेरणा, नए दृष्टिकोण,नए संकल्प और आत्म-निर्भरता को प्रतिध्वनित करता है।यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास को दर्ज करने में देश के प्रयासों को पूरा करने के लिए युवाओं और विद्वानों को जवाबदेही की सुविधा प्रदान करने का प्रयास करता है।जीपीसी के प्रधानाचार्य इसके अलावा विस्तार से बताते हैं,इस अभियान का उद्देश्य स्वतंत्रता आंदोलन की उपलब्धियों को दुनिया के सामने प्रदर्शित करना है।
Posted By: Amrish Kumar Anand