राजपुरा,3 अप्रैल (राजेश डाहरा)एलायंस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा राजपुरा में पहली बार "रन फॉर पीस" मैराथन का आयोजन किया गया। इस"रन फॉर पीस" में सभी उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया।मैराथन को राजपुरा विधायक श्रीमती नीना मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मैराथन में 800 से अधिक धावकों ने राजपुरा के आईटीआई चौक से छह किलोमीटर की दौड़ में भाग लिया। मैराथन दौड़ का मुख्य आकर्षण "जस्करन सिंह सराओ (एशियन गेम्स रोइंग, नेशनल इंटरनेशनल प्लेयर), सवर्ण सिंह विर्क (अर्जुन अवार्डी, ओलंपिक लंदन गोल्ड मेडलिस्ट), गुरमन मान (सेलिब्रिटी गेस्टफेम जुट्टी मुल्तान), पैरी ग्रोवर, राजन चौधरी (चौधरी प्रिंटर) थे।अंत में विधायक नीना मित्तल , प्रबंधन सदस्य श्री अश्विनी गर्ग (चेयरमैन एसवीजीओआई), श्री अशोक गर्ग (प्रेजिडेंट एसवीआईईटी) श्री विशाल गर्ग (निदेशक सेक्रेटोरियल) श्री साहिल गर्ग (परियोजना निदेशक एआईएस) ) और स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती शालिनी खुल्लर ने पुरस्कार विजेताओं को मेडल, गिफ्ट-हैम्पर और प्रमाण पत्र प्रदान किए।