धूरी,2 जनवरी (महेश जिंदल) श्री बाला जी इंटरनैशनल कंपनी की तरफ से रतन प्लेस धूरी में जादूगर अरमान के नेतृत्व में एक मैजिक शो का आगाज किया गया। इस शो के दौरान जादूगर अरमान ने छोटे बच्चो को स्टेज पर बुला कर अपने जादू के द्वारा मस्ती करवाई। उन्होंने अपने जादू से एक लड़की को गुरील्ला बनाकर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने लोगो को अपनी बातों और जादू से बहुत प्रभावित किया। जहां जादू के शो में बच्चों ने अलग-अलग तरह के जादू देख कर बहुत आनंद माना, वहां बच्चों ने इस शो में जादूगर के साथ डांस भी किया। जादूगर अरमान ने शो के दौरान लोगो को बेटी पढायो बेटी बचायो, जल बचायो और नशा न करने की बारे में संदेश दिए| उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जादू एक हाथ कि सफाई की कला है उनका शो पारिवारिक है और मनोरजन से भरपूर होता है उन्होंने बताया कि वह भारत के सबसे छोटे उम्र के जादूगर है वे स्कूल में पढ़ते समय जादूगर मंगल तारा से प्रभावित हुए और उनको गुरु बनाकर जादू की कला सीखी और उन्होंने बताया कि वे अब तक लगभग 3 हज़ार से अधिक शो कर चुके है।