राजपुरा, 19 अप्रैल (राजेश डाहरा)डी.पी.एस राजपुरा ने उत्साह और उल्लास से अपनी सफलता की उड़ान के साथ अपना तीसरा जन्मदिन मनाया और सफलता के साथ चौथे वर्ष में प्रवेश किया। स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती गीतिका चंद्रा ने इस मौके पर सभी स्कूल स्टाफ और बच्चों को बधाई दी। इस मौके पर विद्यालय की समृद्धि और सफलता के लिए श्री सुखमनी साहिब पाठ का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया। अरदास के बाद सभी छात्रों, स्टाफ सदस्यों और सहायक कर्मचारियों को प्रसाद वितरित किया गया। सामुदायिक भोजन के तहत दोपहर का भोजन स्कूल परिसर में कर्मचारियों और डिपसाइट्स द्वारा तैयार किया गया था। भोजन को बच्चों की पोषण संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया। स्कूल के सीनियर छात्रों ने सर्वप्रथम जूनियर वर्ग के बच्चों से लेकर विद्यालय के सभी कर्मचारियों को भोजन परोसकर नैतिक मूल्यों का परिचय दिया।स्कूल के प्रारंभिक वर्ष को याद करते ही सभी का दिल कृतज्ञता से भर गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गीतिका चन्द्रा जी ने सभी विद्यार्थियों के जोश और उत्साह की प्रशंसा की तथा सभी अभिभावकों को भी पूर्ण सहयोग देने के लिये धन्यवाद दिया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के अनुभवों को देते रहने का वादा किया।