कजारिया सिरेमिक्स ने राजपुरा में खोला एक्सक्लुसिव प्राइम प्लस टाइल्स शोरूम

राजपुरा : 21 दिसम्बर (राजेश डाहरा )भारत का न.1 और वर्ल्ड में 9वे नम्बर की सिरेमिक और वर्टिफाइड टाइल कम्पनी कजारिया ने आज अपना एक्सक्लुसिव प्राइम शो रूम राजपुरा अम्बाला रोड पर खोला ।जिस का उद्धघाटन मुख्य मेहमान कजारिया सिरेमिक कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट श्री विवेक गोयल ने शोरूम में श्री गणेश जीके सामने जोत जला कर की ।श्री विवेक गोयल जी ने शोरुम के मालिक श्री अवतार सिंह जी को इस मौके पर बधाई दी और इस मौके पर विवेक गोयल जी बताया कि बाजार में उपलब्ध विशाल उत्पाद श्रृंखला में कजारिया का एक मजबूत नेटवर्क है इसमे कजारिया सिरेमिक के 300 के करीब प्रोडक्ट है औरइस नए शोरूम के साथ यह इसको और भी मजबूत बनाता है।उन्होंने बताया कि मार्केट में कजारिया की जबरदस्त डिमांड पर ही आज हमने यहां राजपुरा में एक्सक्लुसिव सिरेमिक टाइल्स का शोरूम खोला है।

Posted By: RAJESH DEHRA