मोदी का "फूल" मिला नहीं राहुल के "हाथ" में वोट दे आए
- राष्ट्रीय
- 20 May,2019

राजपुरा (राजेश डाहरा) चुनावों में घरेलू औरतों को वोटों के प्रति जागरुकता की कमी के चलते चुनाव चिन्ह पहचानने में गलती अक्सर बनी रहती है। राजपुरा में चुनाव उपरांत जब कई घरेलू औरतों से चर्चा दौरान जब पूछा गया कि उन्होंने किसे वोट दिया तो उन्होंने कहा कि हम तो मोदी को वोट देने गए थे पर फूल का निशान मिला नहीं इसलिए हाथ को वोट दे कर आ गए । इसी तरह कुछ ने कहा कि हमने भी गांधी के "झाड़ू" को वोट डाली है।
Posted By:
