जागरण मंच ने राजपुरा रेलवे स्टेशन पर यात्री गाडियों को ठहराने के लिये ग्रेवाल को दिया मांग पत्र
- राष्ट्रीय
- 24 Oct,2018
राजपुरा,(राजेश डैहरा)पिछले लगभग 15 वर्षो से राजपुरा रेलवे स्टेशन पर जरूरी यात्री गाडियों के ठहराव करवाने के प्रयासों में जुटे जन जागरण मंच के सदस्यों ने आज भाजपा नेता व इलाका प्रभारी राजपुृरा स हरजीत सिंह ग्रेवाल से मिले और जरूरी यात्री गाडियों के ठहराव के लिये मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर उन्होने विशवास दिलाया कि बहुत जल्द ही राजपुरा के लोगों की मांग को पूरा करवाया जायेगा।इस मौके पर मौजूद जन जागरण मंच के प्रधान ओपी अरोडा ने बताया कि राजपुरा जिले का जो एक मात्र जक्शंन स्टेशन होने के बाद यहां दिन में हरिद्वार को सिर्फ एक यात्री गाडी जाती हे। उक्त यात्री गाडी जो श्री गंगानगर से चलने के कारण पूरी तरह से भरी होती हे। इस में यात्रीयों को खडे होने की जगह भी मुशिकल से मिलती है। इसके इलावा राजपुरा से सुबह अमृतसर से हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रैस व हेमकुण्ठ एक्सप्रेस गुजरती है पर वह रूकती नहीं है। उन्होने मांग पत्र में बताया कि राजपुरा से हरिद्वार जाने के लिये काफी सवारी होने के कारण जनशताब्दाी एक्सप्रैस का ठहराव जरूर करवाया जाये। इस मौके पर स ग्रेवाल ने सभी सदस्यों को विशवास दिलाया कि बहुत जलद मैं रेलवे मंत्री प्यूश गोयल से मिलूंगा और राजपुरा के लोगों की पूरानी मांग को अवशय पूरा करवाऊंगा। इस मौके पर नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान प्रवीण छाबडा, भगवान दास मोंगिया, मनमोहन महता, नरेश धिमान, अशोक प्रेमी, ओम प्रकाश पाशी अशोक प्रेमी, मोहित कुमार मोनू सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
Posted By: RAJESH DEHRA