बहावलपुर समाज राजपुरा द्वारा प्रवासियों की वेरीफिकेशन के लिए एसडीएम को सौंपा मांग पत्र

बहावलपुर समाज राजपुरा द्वारा प्रवासियों की वेरीफिकेशन के लिए एसडीएम को सौंपा मांग पत्र
राजपुरा, 12 मार्च,(राजेश डाहरा)बहावलपुर समाज राजपुरा की तरफ से प्रवासी लोगों की वेरिफिकेशन के लिए आज एक बार फिर राजपुरा में नए ट्रांसफर होकर आए एसडीम श्री बैलिथ. टी जी को मांग पत्र सौंपा गया| मेमोरेंडम देने की प्रतिक्रिया की अगुवाई समाज सेवी नितिन खुराना द्वारा की गई।जहां पर उनके साथ बहावलपुर समाज के सदस्यों के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर नितिन खुराना ने कहा कि पिछले 3 महीने में ऐसे मेमोरेंडम दो बार पहले भी बाहवलपुर समाज द्वारा सौंपे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि राजपुरा व्यापार का बहुत बड़ा केंद्र नहीं है मगर फिर भी यहां बहुत तेजी से प्रवासी लोगों का होना एक संदेह उत्पन्न कर रहा है| उन्होंने पूछा कि ऐसा क्या कारण है कि बाहर से आए हुए प्रवासी लोगों की कोई ठोस वेरिफिकेशन नहीं की गई| उन्होंने बताया शहर में दिन- प्रतिदिन बढ़ती चोरियों, लूटपाट अथवा गुंडागर्दी के कारण शहर में एक डर का माहौल बना हुआ है| सस्ती दुकानों को बाजार में महंगे रेट पर खरीदना और महंगे रेट पर प्रवासियों का किराए पर दुकानों को लेना एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि राजपुरा कोई बड़ा ईडस्ट्रीज हब नहीं है मगर फिर भी जिस तरह से लोग यहां कूच कर रहे हैं| सरकार को इसकी वेरीफिकेशन पर ध्यान देना चाहिए ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना ना हो| शहर में स्कूलों, कॉलेजों, पार्क अथवा मंदिर, गुरुद्वारे के बाहर पुलिस को भी तैनात करवाने की भी मांग की गई| इस मौके पर रमेश कुमार बबला ने बताया कि राजपुरा में बहुत बड़ी संख्या में प्रवासी लोग मंडी में रेहड़ी फड़ी लगा कर भी काम कर रहे हैं| अगर प्रशासन ने जल्द से जल्द वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी नहीं की तो शहर को शांतमई शहर बनाए रखने के लिए वह बड़े धरने लगाने में भी संकोच नहीं करेंगे| इस मौके पर एसडीम साहब ने बहावलपुर समाज को अगले 2 दिनों में वेरीफिकेशन करने का आश्वासन दिया है| इस मौके पर नितिन खुराना, रमेश कुमार बबला, अनिल कटारिया, अमित आर्या, मनीष बतरा, कृष्ण कुमार, मनोज चौधरी, कमल कुमार, जस्सी पहुजा, संजय डाबरा, दीक्षित आहूजा, शिंगारा सिंह, शंकर लाल, बहावलपुर समाज व अन्य संगठनों के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे|

Posted By: RAJESH DEHRA