अदालत परिसर से व्यक्ति का किया अपहरण, मामला दर्ज
- राष्ट्रीय
- 12 Dec,2019
संगरूर,12 दिसंबर (सपना रानी) जिला अदालत परिसर संगरूर में से कुछ व्यक्ति एक व्यक्ति को उठाकर अपहरण करके ले गए। रास्ते में कार रुकने पर व्यक्ति ने कार से उतरकर भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर अपहरण का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी। जानकारी अनुसार वकील गुरिदरपाल सिंह ने बताया कि उनके केबिन में जगतार सिंह निवासी फतेहगढ़ भादसो नाम व्यक्ति बैठा था, अचानक आए दर्जन भर व्यक्तियों ने जगतार सिंह से मारपीट शुरू कर दी व उसे जबरदस्ती उठा ले गए। इसकी शिकायत भी उन्होंने पुलिस के पास की। उन्होंने बताया कि जगतार सिंह के खिलाफ कुछ दिन पहले भवानीगढ़ थाने में मामला दर्ज हुआ था। इस मामले के शिकायतकर्ता द्वारा ही जगतार को उठा ले जाने की संभावना है। सूचना मिलने पर डीएसपी संगरूर सतपाल शर्मा व थाना सिटी संगरूर के एसएचओ गुरभजन सिंह पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे। जगतार सिंह को अगवा करके ले गए व्यक्तियों ने शहर से बाहर जाकर एक जगह पर कार रोक ली तो मौका पाकर जगतार सिंह मौके से फरार हो गया। थाना सिटी संगरूर पुलिस ने जगतार सिंह की शिकायत के आधार पर डा. निर्मल दास निवासी पन्नवां, गगनदीप दास, हरमेश दास उर्फ लाडी, मिट्ठू व पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण की कोशिश करने का मामला दर्ज किया।
Posted By: SAPNA RANI