स्कालर्ज पब्लिक स्कूल राजपुरा में रोबोटिक लैब का उद्घाटन
- राष्ट्रीय
- 23 Dec,2022
राजपुरा,23 दिसम्बर(राजेश डाहरा)आज स्कालर्ज पब्लिक स्कूल, राजपुरा में रोबोटिक लैब का उदघाटन स्कूल के चेयरमैन श्री तरसेम जोशी जी के द्वारा किया गया। स्कूल में इस लैब को स्थापित कर स्कालर्ज पब्लिक स्कूल, राजपुरा का पहला स्कूल बन गया है जहाँ पर रोबोटिक लैब है। चेयरमैन श्री तरसेम जोशी ने बताया कि इस लैब में बच्चों की skill development की जाती है और बच्चों को हाथ का हुनर दिया जाता है। यहाँ पर बच्चों को नए आविष्कार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।उन्होंने कहा कि यहाँ पर समस्याओं का समाधान टेक्नोलोजी के द्वारा करना सिखाया जाता है। यहाँ पर त्रि-आयामी चित्रकला और त्रि-आयामी प्रिंटिग भी सिखाई जाती है जो कि बच्चों को असल जीवन में लागू करने का विश्वास प्रदान करती है। स्कूल में इस सुविधा का लाभ तीसरी कक्षा से आठवीं कक्षा के विद्यार्थी प्राप्त कर सकेंगे। इस मौके पर समारोह में स्कूल के डायरेक्टर, प्रिंसीपल व वाइस प्रिंसीपल उपस्थित रहे।
Posted By: RAJESH DEHRA