होली मनाने की इजाजत न मिलने पर छात्रों का हंगामा, प्रोफेसरों को बनाया बंधक

होली मनाने की इजाजत न मिलने पर छात्रों का हंगामा, प्रोफेसरों को बनाया बंधक

इंदौर के प्रतिष्ठित होल्कर साइंस कॉलेज में होली मनाने की अनुमति न मिलने से नाराज छात्रों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। गुस्साए छात्र नेताओं ने कॉलेज के हॉल के दरवाजे बंद कर दिए और वहां मौजूद प्रोफेसरों को कथित तौर पर बंधक बना लिया।

मंगलवार को अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, नाराज छात्रों ने हॉल की बिजली आपूर्ति भी काट दी, जिससे कई प्रोफेसर करीब आधे घंटे तक अंदर फंसे रहे।

हालांकि, बाद में एक कर्मचारी किसी तरह खिड़की के रास्ते बाहर निकलने में सफल रहा और दरवाजा खोल दिया, जिसके बाद सभी प्रोफेसर सुरक्षित बाहर आ सके।

प्रशासन की प्रतिक्रिया:

घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट आशीष सिंह ने बताया कि कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अनामिका जैन की शिकायत पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) को जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, "जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।"