जीपीसी की एनएसएस इकाई ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
- राष्ट्रीय
- 14 Aug,2022
मंडी गोबिंदगढ़,युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार,एनएसएस इकाई,पंजाब विश्वविद्यालय,चंडीगढ़ के को- आरडीनेटर और कॉलेज के प्राचार्य डॉ.नीना सेठ पजनी के कुशल नेतृत्व में कॉलेज के एन.एस.एस. यूनिट द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव,13 से 18 अगस्त तक परिसर में कार्यक्रम मनाया गया।75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने गायन,पोस्टर मेकिंग, कविता पाठ आदि विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।13 अगस्त 2022 को एनएसएस और एनसीसी के छात्रों ने "घर घर तिरंगा"अभियान के तहत अलौड गांव में जागरूकता रैली निकाली।"भारतीय स्वतंत्रता संग्राम"पर एक विस्तार व्याख्यान भी आयोजित किया गया था।छात्रों को संबोधित करते हुए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मनदीप सिंह ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर प्रकाश डाला।इस मौके पर छात्रों ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए और तिरंगे के साथ सेल्फी भी ली।इस अवसर पर प्रो. बंगेरा रूपिंदर कौर,एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी और प्रो राजेश कुमार, नोडल अधिकारी,MGNCRE भी मौजूद थे। कॉलेज की प्राचार्य डॉ.नीना सेठ पजनी, एनएसएस यूनिट के प्रयासों की सराहना करते हुए 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर छात्रों को बधाई दी और उन्हें हर घर में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया.
Posted By: Amrish Kumar Anand