लायंस क्लब राजपुरा ने थैलेसीमिया मरीजों के लिये लगाया विशाल रक्तदान शिविर

राजपुरा: 13 जुलाई ( राजेश डाहरा)लायंस क्लब राजपुरा और राजपुरा थैलेसीमिया ब्लड डोनर्स सोसाइटी की तरफ से आज एक विशाल ब्लड कैंप यहां के लायन्स क्लब में लगाया गया।जहां पर मुख्य अतिथि नगर कौंसिल प्रधान नरेंद्र शास्त्री थे।इस रक्तदान शिविर में सभी लोगो को क्लब की तरफ से गेट पर ही मास्क पहनने और अपने हाथों को सेनिटाइज करने की अपील की गई व फ्री मास्क बांटे गये। इस रक्तदान कैंप मै राजेंद्रा हॉस्पिटल पटियाला की टीम पहुंची।यहां पर राजिंदरा अस्पताल की आई डॉक्टरों की टीम ने सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए बारी बारी से ब्लड डोनर को अंदर भेजा।इस रक्तदान शिविर में तकरीबन 130 यूनिट रक्त एकत्र किया गया यह कैम्प राजपुरा थैलेसीमिया ब्लड डोनर्स सोसाइटी द्वारा आठवी बार लगाया गया।जिसमें सोसायटी के सदस्यों ने अपना भरपूर सहयोग दिया ।इस मौके पर लायंस क्लब के प्रधान लायन सुरेंद्र मुखी ,चेयरमैन लॉयन यशपाल सिंधी, सेक्रेटरी लायन राकेश वर्मा, कैसियर लॉयन अश्वनी क्वात्रा व चेयरमैन मार्केटिंग कम्युनिकेशन लायन विनोद टंडन के अलावा प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन संजीव कमल मौजूद थे।इस मौके पर लायंस क्लब के कई मेंबरों ने भी रक्तदान किया ।इस मौके पर लायंस क्लब के मेंबर योगेश गोल्डी, प्रताप कमलेश, विमल जैन, हिमांशु ग्रोवर , महेश पहुंजा, तरुण कटारिया,विजय कवि, प्रेम गाबा, नरेश शम्मी, हरबंस बाबा , कमलजीत वर्मा ,प्रेम चोपड़ा, मनोहर थरेजा, रकेश रिंकू ,परमजीत सिंह, सुदेश कटारिया, चेतन वर्मा, दिनेश कुमार ,पूरन वर्मा, आदित्य डाहरा सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद थे

Posted By: RAJESH DEHRA