रोटरी भवन में रोटरी क्लब ने लगाया फ्री मेडिकल कैंप

राजपुरा (राजेश डाहरा)आज रोटरी भवन में रोटरी क्लबके प्रधान एडवोकेट नरिंदर पटियालकी अगुवाई में फ्री मेडिकल कैंपका आयोजन किया गया।इस कैंप में ज्ञान सागर अस्पताल के डॉ. एस एम गोराया वउनके सहयोगी डाक्टरों की टीम नेलोगों की जांच की। प्रधान पटियालने बताया कि उक्त कैंप में ज्ञान सागरअस्पताल के अलग-अलग विभागोंके डाक्टरों के सहयोग से कैंप लगायागया। जहां पर सभी मरीजों का चेकअप किया गया।इस दौरान प्रधान एडवोकेटनरिंदर पटियाल के साथ क्लब सचिव पवनशर्मा, ऋषि साही, रवि मेहता,शाम लाल आनंद, प्रदीप चहल, प्रदीप नंदा , एडवोकेट चेहल,एडवोकेट शेखर ,एडवोकेट अभिनव ओबेरॉय,बरजिंदर गुप्ता व अन्य क्लब के सदस्य मौजूद थे।

Posted By: RAJESH DEHRA