एडीसी व एसडीएम ने भी दिया मुलाजिमों की हड़ताल को समर्थन
- राष्ट्रीय
- 13 Sep,2019
धूरी,13 सितम्बर (महेश जिंदल) गुरदासपुर के डीसी से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस द्वारा अभद्र व्यवहार करने के रोष स्वरूप सोमवार से जारी दी पंजाब स्टेट डिस्ट्रिक (डीसी) आफिसर इंप्लाइज यूनियन के सदस्यों की कलम छोड़ हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल के अंतिम दिन पंजाब पीसीएस अधिकारी यूनियन की तरफ से एडीसी राजेश त्रिपाठी, एसडीएम अंकुर महेंदू्र, एसडीएम पवित्र सिंह, एसडीएम संगरूर अविकेश गुप्ता, एसडीएम सुनाम मनजीत कौर, एसडीएम मूनक सूबा सिंह सहित समूह एसडीएम काले बिल्ले लगाकर धरनास्थल पर पहुंचे व धरने को समर्थन दिया। अधिकारियों ने धरने पर बैठने से साफ इंकार किया व काले बिल्ला लगाकर ही बुधवार को ड्यूटी पर मौजूद रहे।
Posted By: MAHESH JINDAL