स्वामी विवेकानंद इंजीनियरिंग कॉलेज में शुरू हुआ दो दिनी कबड्डी टूर्नामेंट
- राष्ट्रीय
- 05 Nov,2022
राजपुरा,5 नवंबर (राजेश डैहरा)आज यहां के स्वामी विवेकानंद इंजीनियरिंग कॉलेज आई.के.जी. पी. टी. यू .जालंधर के. इंटर कॉलेज मेन्स कबड्डी टूर्नामेंट 2023 शुरू किया गया जो दो दिनों तक चलेगा जिसमें पंजाब के इंजीनियरिंग कॉलेजों की कई टीमों ने भाग लिया।इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि श्री आर. डी. काइले सेवानिवृत्त जी. एम. पी. एन. बी.का कॉलेज के चैयरमैन श्री अश्विनी गर्ग, प्रेजिडेंट श्री अशोक गर्ग, प्रिंसीपल श्री प्रतीक गर्ग ने स्वागत किया।इस मौके पर हेड खेल विभाग स्वाईट कुलदीप सिंह बराड़, यूनिवर्सिटी आब्जर्वर श्री गुरप्रीत सिंह, डी. पी.ई. पलविंदर सिंह के अलावा विभिन्न टीमों के कोच व स्टाफ भी मौजूद रहे।मैच के दौरान तलविंदर सिंह रंधावा ने कमेंट्री में अपने फनी अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन किया।आज के मैच का सबसे हाई वोल्टेज मैच स्वामी विवेकानंद इंजीनियरिंग कॉलेज बनूड़ और चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज लांडरा के बीच हुआ। मैच का नजारा देखते ही बनता था और प्रेजिडेंट श्री अशोक गर्ग ने प्रसन्न होकर विजेता टीम को ग्यारह हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया।इस टूर्नामेंट में गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज लुधियाना ने मलोट की टीम को मात दी,इन मुकाबलों में चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज ने आई.के.जी. पी. टी. यू. मोहाली को, डी. ए. वी. इंजीनियरिंग जालंधर से दोआबा कॉलेज खरड़ को, सी. जी. सी. जंझेरी ने बाबा बंदा सिंह बहादुर कालेज फतेहगढ़ साहिब को हराया।इस मौके पर चैयरमैन श्री अश्विनी गर्ग ने बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इससे अच्छे समाज का निर्माण होता है और बच्चे भी नशे से दूर रहते हैं।मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए खेल भावना से खेलने को कहा।
Posted By: RAJESH DEHRA