स्कूली बच्चों ने वोटर जागरूकता रैली निकाली

राजपुरा:16 मई (राजेश डैहरा )सरकारी सीनियर सेकेंडरी एन टीसी स्कूल राजपुरा की तरफ से प्रिंसिपल इंद्रजीत सिंह कालड़ा की अगुवाई में जागरूकता अभियान के अधीन अध्यापकों और बच्चों ने आज राजपुरा शहर में वोटर जागरूकता रैली निकाली । जहां पर बच्चों ने हाथों में "एक भी वोटर रह न जाये " के बैनर उठा कर लोगों को वोट डालने की अपील की।इस रैली में अध्यापकों और विद्यार्थियों ने लोगो से ज्यादा से ज्यादा मतदान जरूर करने की अपील की । इस मौके पर स्कूल में वोटो से संबंधित भाषण मुकाबला और चार्ट मेकिंग मुकाबले करवाए गए और पहले ,दूसरे और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों को अपने अपने गांव और शहर मे ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का संदेश दिया ।उन्होंने वोटरों से अपील की कि आने वाली 19 मई को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में वोट करें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें। इस मौके पर स्कूल की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती पूनम कुमारी ,नछतर सिंह ,रमनजीत कौर ,राजेंद्र सैनी इकबाल सिंह और जसविंदर सिंह भी हाजिर थे

Posted By: RAJESH DEHRA