पटेल कालेज राजपुरा में सरदार पटेल जयंति पर कराया सेमिनार
- राष्ट्रीय
- 03 Nov,2018
राजपुराः3 नवंबर( राजेश डैहरा )स्थानीय पटेल मेमोरियल नेशनल कालेज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंति के उपलक्ष्य में एन.एस.एस विभाग की तरफ से प्रोग्राम अफसर डा. मनदीप सिंह और प्रो. अवतार सिंह की देखरेख में एक सेमिनार करवाया गया। इस सेमिनार में सरदार वल्लभभाई पटेल की शख्सियतों के विभिन्न पहलुओं विषय पर बतौर मुख्य मेहमान पटेल मेमोरियल मैनेजमेंट सोसायटी के प्रधान श्री पी.सी. भटेजा, सेक्रेटरी श्रीमति अनिता चावला और मेंबर श्री राजन मित्तल जी ने अपने अपने विचार वयक्त किये। इस सेमिनार में पहले सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पण किये गए ।कालेज प्रिंसीपल डा. गुरमीत सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने विभिन्न रियासतों को एक करके आज के भारत का निर्माण किया था। उन्होंने विद्यार्थियों को सरदार पटेल के जीवन से शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया। वाइस प्रिंसीपल (एडमिनिस्ट्रेशन) डा. जगीर सिंह ढेसा ने सरदार पटेल को एकता का पुंज और आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए सरदार पटेल की शख्सियत के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल एक कुश्ल एडमिनिस्ट्रेटर के साथ-साथ दूरदर्शी, निडर और इमानदारी की मिसाल हैं। इस मौके पर एन.एस.एस वालंटियर्स ने भी अपने विचार रखे। सेमिनार में पी.आई.एम.टी. की डायरेक्टर डा. रिंपी वालिया, डीन आर्ट एंड कल्चर डा. सुरेश नायक, डा. एस.एस. राणा, डा. शेर सिंह, प्रो. पूजा अग्रवाल, प्रो. मनिंदर कौर, प्रो. मोंटू कुमार, प्रो. आशीष गुप्ता, मनविंदर कौर, मनदीप सिंह समेत समूह स्टाफ मेंबर मौजूद रहे।
Posted By: RAJESH DEHRA