भाई गुरदास ग्रुप की टॉपर विद्यार्थियों को किया सम्मानित

संगरुर,4 जनवरी (सपना रानी) भाई गुरदास ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट ने 2018 में घोषित ज्यूडिशरी व आल इंडिया मेडिकल साइंस में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को विशेष समारोह दौरान सम्मानित किया गया। समारोह में डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स डा. गगन कुंद्रा ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की, जबकि गेस्ट आफ ऑनर भाई गुरदास ग्रुप की डीन डॉ. सुवरीन कौर जवंधा रही। डॉ. गगन कुंद्रा ने होनहार विद्यार्थी शपा रानी तथा नीरज गोयल को ज्यूडिशरी में सिलेक्शन होने व अलीजा बांसल को आल इंडिया मेडिकल साइंस में टॉप रैंक लेने पर विशेष ट्राफी देकर सम्मानित किया। डॉ. गगन कुंद्रा ने विद्यार्थियों को बधाई देते कहा कि इन होनहार विद्यार्थियों की सफलता आगामी नौजवान पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को सख्त मेहनत करके अपना भविष्य संवारने के लिए प्रेरित किया। भाई गुरदास ग्रुप के चेयरमैन डॉ. गुनिंदरजीत सिंह जवंधा ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते कहा कि छात्रों ने यह साबित कर दिया है कि आज भी नारी शक्ति शैक्षणिक तथा सामाजिक प्राप्तियों के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं।

Posted By: SAPNA RANI