कांवड़ियों ने गंगाजल से शिवलिग का किया जलाभिषेक
- राष्ट्रीय
- 05 Mar,2019
धूरी,5 मार्च (महेश) हर-हर महादेव कांवड़ संघ द्वारा शिवरात्रि के अवसर पर प्रधान अवनीश गर्ग की अगुआई में पैदल डाक कांवड़ द्वारा हरिद्वार से गंगाजल लाकर शिवलिग का जलाभिषेक किया गया। इस अवसर पर करीब 150 कांवड़ियों व संघ प्रबंधकों द्वारा शहर में शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा दौरान जहां कांवड़ियों द्वारा भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया गया, वहीं पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की गई। इस उपरांत कांवड़ियों द्वारा चैंबर बाग मंदिर में भगवान शिव को जल अर्पित किया गया। इस मौके सरपरस्त सुरिदर गोयल, चेयरमैन अश्वनी सिगला, संजय गर्ग, कुलविदर शर्मा, कमल, संजीव, राजीव जिदल, लक्की बांसल, अजय जिदल, संजय, प्रिस शर्मा, राकेश कुमार, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।
Posted By: MAHESH JINDAL