अखिल भारतीय बहावलपुर महासंघ की हरिद्वार मीटिंग कल

राजपुरा (राजेश डाहरा )आज अखिल भारतीय बहावलपुर महा संघ की तरफ से हरिद्वार में हो रही मीटिंग के तहत राजपुरा से लोक भलाई ट्रस्ट के चेयरमैन श्री जगदीश कुमार जग्गा की अगुवाई में बहावलपुर पंचायतो के मेंबरों का एक जत्था श्री जग्गा जी के पुराने निवास से हरिद्वार के लिए रवाना किया गया ।जहाँ पर श्री जगदीश जग्गा जी अपने साथ करीब 25 बहावलपुरी पंचायतों के 70-80 लोगो को हरिद्वार ले गये। जहां पर रविवार को सुबह अखिल भारतीय बहावलपुरी महा संघ की मीटिंग होगी ।हरिद्वार में अखिल भारतीय बहावलपुर महा संघ की तरफ होने वाली मीटिंग में बहावलपुरी बिरादरी को ऊंचा उठाने और बिरादरी की बेहतरी के लिये कई महत्वपूर्ण फैसले लिये जाएंगे।इस मौके पर उनके साथमुखी अनेक चंद, मुखी दयाल चंद वेद प्रकाश बजाज, एडवोकेट केके सम्मी, यशपाल सिंधी ,जगदीश अनेजा, मनमोहन सचदेवा,अशोक लाम्बा,विपुल बब्बर,धर्मपाल पाहुजा,दिनेश मेहता,महेश पाहुजा, शांति प्रकाश डाहरा,दयानंद ,सतपाल जी सहित राजपुरा की 25 पंचायतो के मैम्बर मौजूद थे।

Posted By: RAJESH DEHRA