छोटे साहिबजादों की शहादत में आलू पूरी का चलाया लंगर

राजपुरा: 26 दिसंबर (राजेश डाहरा)छोटे साहिबजादों की शहादत की याद में हर साल की तरह इस साल भी सुभाष मार्किट राजपुरा के लोहा व्यापारी सुरेश भटेजा और विनोद ढाबा के मालिक श्री विनोद कुमार जी ने आलू पूरी का लंगर चलाया ।इस मौके पर श्री सुरेश भटेजा ने कहा कि माता गुजरी और उनके साहिबजादों कुर्बानी की याद में हर साल यहाँ पर लंगर चलाया जाता है । इस मौके पर दीपक हसीजा,श्री विजय कुमार हसीजा भी मौजूद रहे।

Posted By: RAJESH DEHRA