बलाचौर-गढ़शंकर रोड पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें नौजवान की हुई मौत
- राष्ट्रीय
- 26 Mar,2019
बलाचौर, 26 मार्च: बलाचौर-गढ़शंकर रोड पर बीती रात लगभग 9:30 बजे शरनदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह गांव सिंबलमजारा (25) बलाचौर से काम करके अपने मोटरसाइकिल नंबर पीबी -32-एम-1757 पर गांव के लिए जा रहा था। जब गांव सयाना मनोहर एनक्लेव कॉलोनी के नजदीक खॅड के पुल पर पहुंचा तो मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर युवक गिर गया, जिसमें सर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।शरनदीप सिंह जब काम से अपने गांव नहीं पहुंचा तो उसका भाई मनजीत सिंह उसे ढूंढते हुए बलाचौर की तरफ आया तो रास्ते में पड़े मोटरसाइकिल से पहचान की कि उसके भाई का शव वहां पड़ा है।मौके पर बलाचौर सिटी थाना के एएसआई सतनाम सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे और शव को बलाचौर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर आज पोस्टमार्टम होने के उपरांत शव को वारिसों के हवाले कर दिया।पुलिस द्वारा भाई मनजीत सिंह के बयान पर 174 की कार्रवाई की गई है।
Posted By: DAVINDER KUMAR