रोटरी क्लब राजपुरा ने लगाया मुफ्त न्यूरो थेरेपी का शिविर
- राष्ट्रीय
- 08 Dec,2019

राजपुरा,(राजेश डाहरा ): रोटरी क्लब राजपुरा में रोटरी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र पटियाल के अध्यक्षता में एक मुफ्त न्यूरो थेरेपी शिविर लगाया गया। इस बारे जानकारी देते हुए अध्यक्ष नरेंद्र पटियाल ने बताया शिविर का आयोजन क्लब के सदस्यों के सहयोग से किया गया है ।उन्होंने बताया कि न्यूरो थैरेपिस्ट गगन खुराना( जगाधरी )तथा न्यूरो थैरेपिस्ट जसप्रीत सिंह( मोहाली )तथा दिग्विजय सिंह द्वारा विशेष तौर इस शिविर में पर पहुंचकर 150 के करीब मरीजों का चेकअप करके उनका उपचार किया गया। उन्होंने कहा कि इस शिविर में मरीजों को हर प्रकार की सहूलियत रोटरी क्लब द्वारा उपलब्ध करवाई गई है । श्री पटियाल ने बताया कि रोटरी क्लब समय-समय पर सामाजिक कार्यों तथा समाज के हित के लिए लोक भलाई के लिए ऐसे कैंपों का आयोजन करता रहता है तथा आगे भी करता रहेगा। इस अवसर पर सचिव पवनदीप शर्मा , महिंद्र सहगल,विजेंद्र गुप्ता ,आनंद चहल, मोहनलाल चावला, चौधरी कर्मजीत सिंह, रिपुदमन सेतिया, संजीव मित्तल, रोशन बजाज तथा आईपीएस बग्गा सहित रोटरी क्लब के अन्य सदस्य तथा शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Posted By:
