महारानी परनीत कौर के हक में राजपुरा वार्ड नं 12 में हुआ तूफानी प्रचार

राजपुरा (राजेश डाहरा )लोकसभा चुनाव में पटियाला से कांग्रेस की उमीदवार महारानी परनीत कौर के हक वार्ड नंबर 12 में सीनियर कांग्रेसी नेता जगदीश जग्गा तथा पूर्व एम सी ललित डाहरा की अगुवाई मे प्रचार दौरान एक चुनावी नुक्कड़ बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में हलका विधायक हरदयाल सिंह कंबोज द्वारा विशेष तौर पर शिरकत की गई। इस नुक्कड़ बैठक में वार्ड नं 12 से लगभग सभी घर से मर्द और औरतें शामिल हुये ।ललित डाहरा और जगदीश जग्गा द्वारा आयोजित नुक्कड़ मीटिंग में इस रैली में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस मौके पर कांग्रेसी लीडर श्री जग्गा ने डाहरा परिवार के स्वर्गीय श्री जयदेव डाहरा जी को याद करते हुए कहा कि वह डाहरा परिवार के सशक्त और उर्जावान वियक्ति थे श्री जगदीश जग्गा ने कहा कि वार्ड नंबर 12 में डाहरा परिवार का साथ जिस भी पार्टी को मिलता है उसकी जीत निश्चित होती है ।इस मौके पर विधायक हरदयाल सिंह कंबोज ने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 5 साल में कोई काम नहीं किया मोदी सरकार ने जनता को बेवकूफ बना कर जबरदस्ती उनके बैंक में खाता खुलवाये और उनको कहा कि बैंक में सब के खाते में 15-15 लाख आएंगे। लेकिन 15 लाख तो नहीं आए उनके खाते में जो पैसे थे वह भी निकल गए।उन्होंने लोकसभा से पिछली बार बने एम पी डॉ धर्मवीर गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 5 साल में पटियाला हल्के कोई भी काम नहीं किया उन्होंने कहा कि डॉ गांधी ने नशों को खत्म करने के लिए कुछ नहीं किया उल्टा लोगों को कहा कि उन्हें अफीम और भुक्की की खेती करने चाहिए ।श्री कंबोज ने कहा कि डॉ गांधी पिछले 5 साल में कहीं नजर नहीं आए । हमारी सरकार ने विकास की झड़ी लगा दी है । राजपुरा इलाके के आसपास विकास के कार्य हो रहे हैं ।श्री हरदयाल सिंह कंबोज ने कहा कि वह राजपुरा को पंजाब में सबसे सुंदर शहर बनाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर जगदीश जग्गा व विधायक कम्बोज ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वह आने वाली 19 तारीख को पटियाला लोकसभा से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी महारानी परनीत कौर को ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर उन्हें जितवाकर पार्लिमेंट में भेजें ताकि चल रहे विकास कार्यों को और ज्यादा गति प्रदान की जा सके।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र शास्त्री, सीनियर कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा, व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सोनी, श्री अनेक चंद मुखी, श्री रतन लाल डाहरा, सुरेश डाहरा, दयाल दास डाहरा, शांति प्रकाश, सुरिंदर शर्मा ,पवन ऑटो,सुरेंद्र मुखी, हरिचंद फौजी, रिकी वालिया, मनोहर सचदेवा तथा ओम प्रकाश भारती सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

Posted By: RAJESH DEHRA