क्रिसमिस नववर्ष के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

धूरी,26 दिसंबर (महेश) वसंत वैली पब्लिक स्कूल लड्डा अपने छात्रों को 'सर्वधर्र्र्र्म सद्भावना' की सीख देने हेतु सभी धर्मों के विषय में जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए प्रयत्नशील रहता है। इसी दृष्टिकोण के अंतर्गत आज शरद्अवकाश के पूर्व दिवस विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या योगिता भाटिया ने बताया कि शिशु वाटिका के नन्हे छात्रछात्राएँ सेंटाक्लॉज के रूप में सजकर आए। कक्षा प्रथमा से आठवीं तक के छात्रों ने क्रिसमिसव 'नववर्ष' से संबंधित सुंदर कार्ड बनाए और अपनी कक्षाओं के कमरों के बोर्ड भी सजाए। पाँचों सदनों के छात्रों ने अपनेअपने सदन का बोर्ड सजाया व एकएक 'क्रिसमिस' टी्र्र' भी बनाया। कक्षा अध्यापकों ने छात्रों को 'क्रिसमिस' मनाने के कारणों व उद्देश्य से संबंधित जानकारी प्रदान की। विद्यालय के अध्यक्ष संजय गुप्ता व रतन गुप्ता ने सभी छात्रों अध्यापकों अन्य कर्मचारियों को 'क्रिसमिस' नववर्ष की बधाई दी।

Posted By: MAHESH JINDAL