हाई अलर्ट के मद्देनजर पुलिस प्रशासन हुआ मुस्तैद
- राष्ट्रीय
- 10 Aug,2019
संगरूर,10 अगस्त (महेश जिंदल) केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद व स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पंजाब में जारी हाईअर्ल्ट के तहत शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। थाना प्रमुख इंस्पेक्टर गुरिदर सिंह की अगुआई में पुलिस ने जीरकपुर-बठिडा नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिग की। एएसआइ अजैब सिंह ने बताया कि देश में जारी हाईअर्ल्ट के चलते पुलिस द्वारा क्षेत्र में विशेष नाकाबंदी करके समाज विरोधी तत्वों को काबू करने के लिए सरगर्मी दिखाई जा रही है। पुलिस द्वारा टीमें बनाकर दोपहिया वाहनों सहित ट्रकों व हाईवे से गुजरने वाली सरकारी व निजी बसों को रोककर यात्रियों के सामान की तलाशी ली, जो आगामी समय में भी जारी रहेगी। इस अवसर पर साहिब सिंह, जसवीर सिंह, हरमेघ सिंह, सुखविदर सिंह आदि उपस्थित थे।
Posted By: MAHESH JINDAL