खुले रहेंगे बाजार व सब्जी मंडी, दोधियों का हड़ताल को समर्थन
- राष्ट्रीय
- 08 Jan,2020
संगरूर,8 जनवरी (सपना रानी) आल इंडिया किसान संघर्ष तालमेल कमेटी के आह्वान पर आठ जनवरी को ग्रामीण भारत बंद के आह्वान के तहत कोई भी किसान गांव से शहर में सब्जी, दूध बेचने के लिए नहीं आएगा तथा न ही ग्रामीण किसान शहरों में खरीददारी करेंगे। भारत बंद के इस आह्वान का दोधी यूनियन ने संगरूर में अपना समर्थन देते हुए शाम पांच बजे तक दूध की सप्लाई बंद रखने का एलान किया, जबकि मुख्य सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन, व्यापार मंडल संगरूर व रेहड़ी यूनियन ने अपनी दुकानें रोजाना की भांति ही खुली रखने का एलान किया। उनका तर्क है कि किसी ने भी समर्थन की कोई मांग पहले नही की है। अब किसी भी कीमत पर सब्जी मंडी या रेहड़ियां बंद नहीं की जाएगी। सब्जी मंडियां खुली रहेंगी और किसी को भी कोई हुल्लड़बाजी नहीं करने दी जाएगी। वहीं ट्रेड यूनियनों ने इस बंद का समर्थन करते हुए धरने प्रदर्शन में शामिल होने व चन्नो में विशाल रोष पंदर्शन करने का एलान किया है। किरती किसान यूनियन के प्रांतीय नेता भूपिदर सिंह लोंगोवाल ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर 8 जनवरी को ग्रामीण भारत बंद के न्यौते के तहत तैयारी पूरी हो चुकी है। किसान केंद्र व पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेंगे। किसानों की कर्जमुक्ति, स्वामीनाथन रिपोर्ट मुताबिक फसलों के भाव तय करने, दूध का सरकारी मूल्य देने, दूध का मूल्य बढ़ाने, पराली जलाने वाले किसानों पर किए पर्चे व जुर्माने रद करवाने, किसान पेंशन स्कीम लागू करने व फसल बीमा योजना सही तरीके से लागू करने संबंधी आदि मांगो को पूरा करवाने के लिए देश की 240 किसान संगठनों की सांझी तालमेल कमेटी के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन करेंगे
Posted By: SAPNA RANI