अशोक अरोड़ा बने भारतीय बहावलपुर महासंघ (रजि.) के कार्यकारी सदस्य
- राष्ट्रीय
- 01 Oct,2018
राजपुरा, 30 सितंबर(राजेश डेहरा): आज भारतीय बहावलपुर महासंघ (रजि.)की एक बैठक दुर्गा मंदिर नई आबादी खन्ना ( पंजाब )में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदनलाल हसीजा की अगुवाई में हुई l इस बैठक में श्री अशोक अरोड़ा को बहावलपुर समाज के प्रति निस्वार्थ सेवा भाव का सम्मान करते हुए बहावलपुर महासंघ (रजि.)की केंद्रीय प्रबंध समिति का कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया है lइस अवसर पर अशोक अरोड़ा ने कहा कि जो भी जिम्मेवारी मुझे सौंपी गई है मैं उसे तनदेही से निभाऊंगा l और इस नियुक्ति के लिए महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदनलाल हसीजा, सीनियर उपाध्यक्ष श्याम सुंदर वधवा और बाकी सभी सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद किया l इस अवसर पर बहावलपुर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदनलाल हसीजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम सुंदर वधवा नगर कौंसिल राजपुरा के अध्यक्ष नरेंद्र शास्त्री, राजेंद्र राजा, ठाकुरदास गोसाई, नंदलाल पॉपली, चरणजीत कपूर ,मनीष बत्रा, प्रभु दयाल पहूजा, भगवानदास सेठी, जगदीश बुद्धि राजा सहित अन्य बहावलपुर महासंघ के कार्यकारणी सदस्य उपस्थित थे।
Posted By: RAJESH DEHRA