केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए राशन की जानकारी के लिए दायर की आर टी आई
- राष्ट्रीय
- 11 Jul,2020
राजपुरा:11 जुलाई( राजेश डाहरा)केंद्र सरकार द्वारा पंजाब में आए राशन व उनके द्वारा लोक भलाई की स्कीमों के वितरण में पंजाब सरकार द्वारा की जा रही हेराफेरीयो को सामने लाने के लिए बीजेपी पंजाब के प्रधान श्री अश्वनी शर्मा जी, संगठन मंत्री श्री दिनेश कुमार जी तथा बीजेपी पंजाब लीगल सेल के कन्वेनर एन. के. वर्मा की अगवाई में आज पंजाब के सभी जिलों के डिप्टी कमीशनर्स के कार्यालयों में बीजेपी जिला प्रधानो के साथ मिल कर आरटीआई में एप्लीकेशंस लगाई गई, जिसमें केंद्रीय सरकार के द्वारा दिए गए पिछले राशन का ब्योरा मांगा गया कि कितना राशन केंद्र सरकार से मिला व उसमे से कितना लोगो को बांटा गया और कितना अभी बचा हुआ है ताकि केंद सरकार के द्वारा दिया गया राशन के वितरण में किसी प्रकार की धांधली न हो और ना ही राशन दफ्तरों में पड़ा पड़ा सड़ जाए और वह राशन जरूरतमंदो तक पहुंच पाए। ज्ञात हो कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने 5 महीने का राशन और उज्वला स्कीम के तहत 3 महीने सिलिंडर फ़्री देने का वादा किया, मगर सारे पंजाब से खबरे आ रही थी कि, राशन जरूरतमंदो तक नहीं पहुंच पा रहा उसके वितरण में काफी धांधलियां हो रही है और कुछ जगह पर तो बहुत सा राशन पंजाब सरकार के दफ्तरों में पड़ा पड़ा सड़ गया था, और अब बीजेपी लीगल सेल ने यह बीडा उठाया है कि अब वो केंद्र सरकार द्वारा दिए गए राशन और अन्य स्कीम को जन जन तक पहुंचाएंगे। इस संबंधी जानकारी देते हुए भाजपा लीगल सेल पंजाब के उप कन्वीनर संजय गर्ग तथा भाजपा जिला पटियाला उत्तरी देहाती के अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने 5 महीने का राशन और उज्वला स्कीम के तहत 3 महीने सिलिंडर फ़्री देने का वादा किया मगर सारे पंजाब से खबरे आ रही थी कि राशन जरूरतमंदो तक नहीं पहुंच पा रहा उसके वितरण में काफी धांधलियां हो रही है। और कुछ जगह पर तो बहुत सा राशन पंजाब सरकार के दफ्तरों में पड़ा पड़ा सड़ गया था। अब बीजेपी लीगल सेल ने बीड़ा उठाया है कि अब वो केंद्र सरकार द्वारा दिए गए राशन और अन्य स्कीम को जन जन तक पहुंचाएंगे।इस मौके पर डिप्टी कमीशनर के कार्यालय में आरटीआई की एप्लिकेशन देने के लिए भाजपा घनौर मंडल अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, एडवोकेट बलविंदर चहल तथा एडवोकेट कुलबीर सिंह उपस्थित थे।
Posted By: RAJESH DEHRA