पत्रकारों को अप शब्द बोलने पर समूह पत्रकारों ने किया हरजीत ग्रेवाल का बाईकाट
- राष्ट्रीय
- 03 Nov,2019
राजपुरा, (राजेश डाहरा)पत्रकार तालमेल कमेटी राजपुरा की विशेष मीटिंग प्रधान अशोक प्रेमी की अगुवाई में हुई जिसमें बीतें दिनों भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल की ओर से पत्रकारों को अपशब्द बोलने पर मीटिंग में विचार करते हुये हरजीत ग्रेवाल का पूर्ण रूप से बायकाट करने का फैसला लिया गया। जिसमें यह भी फैसला लिया गया है कि भाजपा नेता ग्रेवाल जो पहले भी कई पत्रकारों से बिना वजह उलझ चुका है ने अगर 15दिन में समूह पत्रकारों के सामने अपने कहे शब्द वापिस नहीं लिये और माफी नहीं मांगी तो पत्रकार तालमेल कमेटी के बैनर तले सभी पत्रकार इक्ठे हो कर टाऊन के टाहली वाला चौेक पर रोष प्रदर्शन करते हुये गे्रवाल का पुतला फूंकेगे और प्रदेेश भाजपा व राष्ट्रीय भाजपा के साथ प्रधान मंत्री को भी इसकी लिखित शिकायत कर अनुशासनिक कार्यवाई करने की मांग की जायेगी। सर्व समति से यह भी फैसला लिया गया है कि भाजपा नेता ग्रेवाल अकाली भाजपा पार्टी सहित किसी भी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रोग्राम में पहुंचेगा उसके समारोह की भी पत्रकार कवरिज नहीं करेगें। यह फैसला सर्व समति से लिया गया है। इसी मीटिंग में मीडिया कलब से राजेश डाहरा, दीपक अरोडा, मनजीत धवन ,रमेश शर्मा,र्प्रैस कलब की ओर से जीपी सिंह, न्यू प्रैस कलब की ओर से दया सिहं, अशोक प्रेमी, सुदेश तनेजा, प्रिसं तनेजा, दा प्रैस कलब राजपुरा की ओर से विजय वोहरा, संदीप चौधरी, अजय कमल, पत्रकाल कलब की ओर से चुंरजी शर्मा, रमेश कटारिया भी मौजूद थे।
Posted By:
![](/img_render/img_reporter/10395.jpg)