जीपीसी में मनाया गया विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस
- राष्ट्रीय
- 29 Jul,2022
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस कल गोबिंदगढ़ पब्लिक कॉलेज, अलौर (खन्ना) में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कॉलेज प्राचार्य डॉ नीना सेठ पजनी थीं।शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ पजनी ने कहा कि प्रकृति और उसके संसाधनों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 28 जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया जाता है।दुनिया प्रकृति और उसके संरक्षण से जुड़े कई मुद्दों का सामना कर रही है।चुनौतियां जलवायु परिवर्तन, शहरीकरण, प्रदूषण, वनों की कटाई और समृद्ध वनस्पतियों और जीवों को नुकसान पर आधारित हैं।उन्होंने छात्रों को मिट्टी, जल, वायु और ऊर्जा संसाधनों के संरक्षण के लिए भी प्रोत्साहित किया।
Posted By: Amrish Kumar Anand