जायन्ट्स ग्रुप राजपुरा ने नये साल की शुरूआत गाये माता को पूज कर की
- राष्ट्रीय
- 01 Jan,2019
राजपुरा: 1 जनवरी(राजेश डाहरा)राजपुरा के जायंट्स ग्रुप ऑफ़ राजपुरा के अध्यक्ष श्री मनीष अरोड़ा जी व अन्य सदस्यों ने नए साल की शुरुआत श्री कृष्ण गऊशाला जा के गाये माता की पूजा करके उनका आशीर्वाद ले कर की ।इस मौके पर अध्यक्ष मनीष अरोड़ा जी ने सभी राजपुरा और देश वासियों को नये साल की मुबारकबाद दी । उनके साथ सतीश डेहरा , अश्वनी वर्मा, मनीष वर्मा, दिनेश मेहता, संदीप कमल, ललित धवन व अन्य सदस्य मौजूद थे ।
Posted By:
